चुकंदर का प्रयोग हर कोई करता है, सेहत के लिए ये लाभकारी है।
सेहत के लिए फायदेमंद चुकंदर गार्डन में कमाल करती है।
गार्डन मे इसके छिलकों का प्रयोग करना आपके लिए उपयोगी है।
इसके छिलकों को पानी में उबालना है।
ठंडा होने के बाद इसको छानकर स्प्रे बोतल मे डालें और पौधों में छिड़़कें।
कीटनाशक के तौर पर भी चुकंदर के छिलकों का प्रयोग होता है।
चुकंदर के छिलकों को नमक वाले पानी में उबालें और फिर पौधों पर छिड़कें।
चुकंदर में पोटेशिमय, फॉस्फरोस और नाइट्रोजन होता है।
ये मिट्टी को ढीला और हवादार बनाती है, जिससे जड़ों को बेहतर तरीके से ऑक्सीजन मिलती है ।
गार्डनिंग से जुड़ी जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें।
Learn more