गर्मियों में गुड़हल को खिलने और स्वस्थ रहने के लिए ज्यादा पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है। 

 इस मौसम मेंं प्लांट का ध्यान रख लिया जाए, तो ये काफी बड़े और सुदंर फूल देता है।

काफी बड़े और चमकीले फूलों के लिए हमें इसकी खाद पर ध्यान रखना चाहिए। 

इसके लिए पौधे में गोबर की सड़ी हुई खाद डालें। 

गोबर की खाद: यह सबसे आसानी से मिलने वाली और सस्ती खाद है। 

ध्यान रखें कि ताजा गोबर की खाद न डालें। यह पौधों को नुकसान पहुंचाता है। 

सड़ी हुई गोबर की खाद यह नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम की सीमित मात्रा का अच्छा स्रोत है।

 प्लांट में आप इस खाद का प्रयोग महीने के अंतराल में करें।

इस खाद को डालने से फूलों की संख्या भी बढेगी और फूलों का रंग भी चमकीला होगा। 

पौधे को पेस्ट अटैक से बचाने के लिए पौधों में नीम की खली का इस्तेमाल जरूर करें। 

गुड़हल के लिए अन्य होममेड खाद की जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक कर पूरा लेख पढ़ें।