केले के छिलके पौधों के लिए बहुत लाभकारी है।

आज हम आपको इन छिलकों का पौधों में यूज करने का सही तरीका बताएंगे। 

पोटेशियम, फास्फोरस, कैल्शियम, मैग्नीशियम ये छिलके पौधों तक पहुंचाते हैं। 

प्राकृतिक खाद- छिलकों को छोटे काटें और पौधों के आस-पास की मिट्टी में दबा दें।

धीमी गति की खाद- पके केले के छिलकों को सूखा कर बारीक पीस लें, ये फूलों को बढ़ावा देता है।

छोटे टुकड़ों में काटकर 20 मिनट उबालें और पानी से निकालकर 1 महीने तक कंटेनर में  छोड़ दें। 

केले के छिलकों को सीधा गमले में न डालें, छोटे करके मिट्टी में दबाएं। 

इसमें ज्यादा कार्बोहाइड्रेट होता है, इसलिए फंगस लगने का खतरा ज्यादा होता है।

अगर धूप नहीं है, तो केले के छिलकों को डायरेक्ट गमले में बिल्कुल न डालें।

ये जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताएं और लिकं पर ज्यादा जानकारी प्राप्त करें।