करी पत्ते का पौधा केयर के बाद भी सूख रहा है तो ऐसे ख्याल रखें।
करी पत्ता हर घर में पाया जाने वाला पौधा है, इसके सूखने के कई कारण है।
करी पत्ता काफी कम केयर मांगता है, लेकिन आपकी गलतिायं इसे खत्म कर देती है।
मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी इसको ,सूखाती है, इसलिए रिपॉटिंग करें।
कम पानी देना सूखने का कारण है। नमी रखें, लेकिन जलभऱाव न होने दें।
पौधे में संतुलित खाद नियमित अंतराल पर देना जरुरी है।
पौधे को ज्यादा धूप में ऱखना भी सूखने का कारण है। छह घंटे की धूप काफी है।
करी पत्ते की प्रूनिंग करनी जरुरी है। मृत पत्तियां हटाते रहें।
पत्तों को समय पर तोड़ लें। पूराने पत्ते नए पत्तों के विकास में बाधा बनते हैं।
ज्यादा जानकारी के लिए आप लिंक पर क्लिक करें । शुक्रिया।
Learn more