गर्मियों में अगर गार्डन को फूलों से भरना है तो बोगनवेलिया लगाने से अच्छाा विचार नहीं हो सकता। 

यह एक ऐसा पौधा है जो तेज धूप में भी अपने खिलते हुए फूलों से खूबसूरती बिखेरता है।

लेकिन कुछ लोगों के बोगवेलिया पर बहुत क फूल आते हैं। इसके कई कारण हो सकते हैं।

जिसमें पानी की अधिकता, पानी की कमी, खाद की कमी आदि शामिल है।

हम आपको इसके लिए एक सीक्रेट खाद बताएंगे लेकिन उससे पहले पौधे में हमेशा पानी का ध्यान रखें।

मिट्‌टी सूखने पर ही पौधे में पानी डालें। बोगनवेलिया को धूप पसंद है। हमेशा धूप में रहने दें। 

पौधे पर ज्यादा फूलों के लिए गमले की दो इंच मिट्‌टी निकालें। अब इसमें वर्मीकम्पोस्ट और NPK 10:10:10 डालें। 

एक मुट्‌ठी केले के छिलके का पाउडर भी डालें। इसके बाद फिर से निकाली मिट्‌टी से ढक दें।

अब आप कुछ ही दिनों में महसूस करेंगे कि आपके पौधे पर ढेरों रंगीन फूल हैं। 

एक महीने के अंदर पौधे को फिर से यही खुराक दें। पौधे पर हमेशा फूल बने रहेंगे।

इसी तरह की विस्तारपूर्वक खबरों के लिए लिंक पर क्लिक कर अन्य लेख पढ़े।