गुड़हल के पौधे की केयर करना आसान है, लेकिन बहुत बार ये भी मरने लगता है।
अगर आपके पौधे के पत्ते पीले होने लगें हैं और समय रहते आपने ध्यान नहीं दिया, तो ये पौधे के मरने का संकेत हैं।
ज्यादा पानी देना भी पत्तों का पीला होने का कारण हो सकता है। पत्तियों के पीला होने के बाद पौधा मर जाता है।
बहुत बार आपके पौधे ज्यादा धूप में या कम धूप में रहने की वजह से भी खराब हो जाते हैं।
बहुत से लोग पौधों की रीपॉटिंग नहीं करते, जिसकी वजह से पीले पत्ते हो जाते हैं। पौधा मर जाता है।
बहुत बार खाद की ज्यादा मात्रा आपके पौधे को खत्म कर सकती है। बहुत बार सीधी मिट्टी में गोबर की खाद मिला देना भी हानिकारक हो सकता है।
पानी डालने से पहलें मिट़टी जांचें। अगर आपकी उंगलियां मिट्टी में नीचे धस रही हैं, तो आप पानी न डालें।
ज्यादा छाया में पौधों को रखना भी पत्तों को पीला कर सकता है। कुछ देर की धूप पौधों के लिए जरुरी है।
आप पौधे में कितनी खाद डाल रहे हैं और किस तरीके से डाल रहे हैं, इसके बारे में जानकारी होना बहुत जरुरी है।
आप पौधे में कितनी खाद डाल रहे हैं और किस तरीके से डाल रहे हैं, इसके बारे में जानकारी होना बहुत जरुरी है।
गुड़हल के पौधे को लंबे समय तक जीवित रखने के लिए इन बातों को ध्यान रखें। ज्यादा फूलों के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
Learn more