चाय की पत्ती, केला, अंडा और प्याज के छिलके भी पौधों में नई जान डालने का काम करते हैं।
ये तीनों चीजें पौधों के लिए पोष्टिकता की खान होते हैं। लेकिन आज के समय के परिवारों में दो से तीन सदस्य होते हैं।
किसी भी घर के अंदर बहुत ही सीमित मात्रा में ये तीनों चीजों का प्रयोग किया जाता है। लेकिन गार्डन के लिए हमें अच्छी मात्रा चाहिए होती है।
लेकिन हम आपको इन्हें फ्री में प्राप्त करने के तरीके बताएंगे। जहां से आप जितना चाहें उतनी चायपत्ती, केला, अंडे के छिलके और प्याज के छिलके ले सकते हैं।
आप अपने नजदीकी टी स्टॉल पर जाएं। वहां हर दिन सैकड़ों कप चाय बनाई जाती है। जहां से आपको फ्री में प्रयोग की जा चुकी चायपत्ती मिल जाएगी
आप उनसे बात करें। वहां अपनी बकेट रखें। और हर शाम को इसे उठा लाएं। ध्यान रखें कि इस चाय पत्ती को धोने के बाद ही प्रयोग करें।
अगर आप एक साथ बड़ी मात्रा में केले के छिलके एकत्रित करना चाहते हैं तो आप जिम के बाहर लगे केले के ढेले के पास जाएं।
आप वहां किसी से भी बात करके एक बकेट रख सकते हैं। जहां से आपको आसानी से केले के छिलके मिल जाएंगे।
अगर आप अंडे नहीं खाते हैं। तो आप किसी भी ऑमलेट बनाने वाले की स्टॉल पर जाएं। वहां आप बात करें। अंडे के छिलके उनसे ले लें।
इस तरह आपका फ्री का जुगाड़ हो जाएगा। ध्यान रखें कि अंडों के छिलकों को एक बार धो लें। ताकि उनके बीच का पीला हिस्सा बिल्कुल साफ हो जाए।
आप सब्जी खरीदने के सब्जी मंडी जरूर जाते होंगे। यहां प्याज की दुकान पर जाएं। वहां आपको ढ़ेरों की मात्रा में प्याज के छिलके मिल जाएंगे।
इससे अधिक जानकारी के लिए नीचे दीए लिंक पर क्लिक कर पूरा लेख पढ़ें।
Learn more