आपने कई जगह पर हैंगिग बास्केट में पौधों को लगा हुआ देखा है,
जो आकर्षित करते हैं।
हैंगिग प्लांटस में पौधे लगाने से पहले आपको कुछ सावधानियां बरतने की जरुरत होती है
।
हैंगिग बास्केट में पौधे लगाने जा रहें हैं, तो ऐसी जगह चुनें जहां कम धूप आती हो।
मिट्टी को तैयार करते समये कोकोपीट या पीट मॉस, वर्मीकुलाइट और प्लाइट डालें।
हर्बल प्लांट, पोथोस, स्पाइडर, स्नेक,डायन्थस, पिटुनिया, जेरेनियम आदि लगाएं।
पौधा लगाने के लिए मजबूत हैंगिग बास्केट या पॉट का चुनाव आपको करना है।
पॉटिंग मिक्स को पॉट में आधा भर दें और फिर पौधा लगाएं। थोड़ी-थोड़ी मिट्टी पौधे के चारों और लगाएं।
अपने हैंगिग पॉट को रस्सी, चैन या हुक की सहायता से सही स्थान पर लटकाएं।
पानी देने के लिए लंबी गर्दन वाली वाटर कैन का प्रयोग आप कर सकते हैं।
पौधों को ज्यादा पानी देने की जरुरत होती है, क्योंकि इनकी मिट्टी जल्दी सूखती है।
बागवानी से संबंधित अन्य जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें। धन्यवाद
Learn more