गर्मियां आते ही धूप का असर पौधों पर नजर आने लगता है।

गर्मियों में गार्डन को हरा भरा रखने के लिए अधिक केयर की जरूरत होती है। 

हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देंगे जिनकी मदद से आपका गार्डन गर्मियों में भी हरा भरा रहेगा। 

पौधों को पर्याप्त खाद देते रहें ताकि उनके न्यूट्रिशन (nutrition for plant) में कमी ना आए

पौघों को तेज धूप से बचाने के लिए शेड का प्रयोग करें। 

गर्मी के मौसम में आप सुबह और शाम में पौधों को पानी जरूर दीजिए

दोपहर के समय बिल्कुल पानी देने की गलती ना करें। इससे पौधे मुरझा सकते हैं। 

पौधे पर यदि कोई फूल सूख गया है ताे उसे हटा दें।

इस मौसम में पौधों की प्रूनिंग और ट्रीमिंग करते रहें। 

पौधे पर यदि पत्तियां सूख गई हैं तो उन्हें हटा दें वरना पौधे उर्जा इस पत्ती में खर्च होगी।