आप चाहते हैं कि गर्मियों के मौसम में भी आपका बगीचा खुबसूरत फूलों से महकता रहे।
इस लेख में हम आपके लिए ऐसे फूलों की सूची लाएं हैं, जो गर्मियों की तपत सहन करके भी खिलते रहेंगे।
अपराजिता
अपराजिता की बेल पर तितलियों जैसे दिखने वाले सुंदर नीले रंग के फूल आते हैं।
गुलाब
गुलाब भी बारहमासी चलने वाला पौधा है। बस थोड़ी सी केयर इस पौधे को चाहिए होती है।
बोगनवेलिया
बोगनवेलिया बेल के रुप में बढ़ने वाला पौधा है, जो कई रंगों में मिलता है।
जीनिया
एक बार खिलने के बाद ये कई दिनों तक खिले रहने वाले फूल हैं।
चमेली
ये फूल आप आसानी से लगा सकते हैं। गर्मियों के लिए ये बेस्ट च्वाइंस है।
गुड़हल
गुड़हल बहुत ही कम केयर में सुंदर फूल देता है। गर्मियों में बहुत फूल आते हैं।
पिटुनिया
पिटुनिया पौधा जब आप अपने घर में लगाते हैं, तो ये गार्डन को काफी सुंदर और आकर्षक लुक देता है।
सूरजमुखी
सूरजमुखी तो गर्मियों का खास पौधा है। धूप में ज्यादा खिलता है।
गेंदा
ये बारहमासी चलने
वाला पौधा है, जो गर्मियों में भी फूल देगा।
Learn more