Vegetable Garden-गर्मियों में सब्जियों की ग्रोथ के लिए ऐसे करें स्पेशल केयर
लोग सब्जियों की भरपूर पैदावार अपने गार्डन से लेते हैं। झुलसा देने वाली गर्मी पौधों के लिए मुसीबत बन जाती है।
ऐसी सब्जियां चुननी है, जो ज्यादा तापमान को सहन कर सकें।भिंडी, तोरई, बैंगन, टम
ाटर और लौकी उगाएं।
मौसम के अनुसार मिट्टी तैयार करें।रॉक फास्फेट, पुरानी गोबर की खाद, वर्मीकम्पोस
्ट,नीम केक आदि मिट्टी में डालें।
गर्मी के मौसम में पौधों को खाद समझदारी से दें। ठंडी खाद दें और पानी में घोलकर
डालें।
इस मौसम में एफिड्स, कैटरपिलर जैसे कीट आते हैं। नीम स्प्रे का प्रयोग करें या ग
ार्डन में लाभकारी कीट आकर्षित करें।
गर्मी में ज्यादा पानी की जरुरत पौधों को होती है। ओवरवाटरिंग से बचें, लेकिन मि
ट्टी में नमी बनाएं रखें।
सब्जियों की ग्रोथ के लिए चारों और मल्चिंग कर दें। इससे मिट्टी का तापमान नियंत
्रित रहता है।
सीधी धूप से पौधों का बचाव करें। शेड का इस्तेमाल करें और छोटे गमलों को बड़े पौ
धों के पास रखें।
सब्जियां पकने पर तुरंत तोड़ लें। इससे नए फूल और फल बनाने पर पौधा अपनी शक्ति ल
गाएगा।
आपको ज्यादा जानकारी चाहिए है, तो लिंक पर क्लिक करेंं। द यूनिक भारत से जुड़ने के लिए शुक्रिया।
Learn more