क्या आप भी अपने गार्डन को फूलों से भरना चाहते हैं? 

इसके लिए आपको फूलों वाले पौधों की मिट्‌टी को खास बनाना होगा।

चलिए बिना देर किए फूलों वो पौधों के लिए मिट्टी तैयार करने का तरीका जानते हैं।

आपको अच्छी जलनिकासी वाली उपजाऊ मिट्टी तैयार करनी है।

सरसों की खली,नीम केक, सेंड या प्लाईट, वर्मी कुलाईट और कोकोपीट मिलाएं।

अच्छी रूट ग्रोथ के लिए मिट्टी ढीली और भुरभुरी होना बहुत जरूरी होती है।

आप सॉइल टेस्टिंग किट का इस्तेमाल करके मिट्टी का पीएच लेवल जाँच लें।

मिट्टी के पीएच स्तर को जानना फूल वाले पौधों को लगाने से पहले जानना जरुरी है।

अधिकतर फूल वाले पौधे 6.0 से 7.0 पीएच स्तर वाली मिट्टी में अच्छी ग्रोथ करते हैं।

मिट्टी में सभी पोषक तत्वों को मिलाकर इसको संतुलित करना जरुरी है।

खाद संबंधी अधिक जानकारी के लिए पूरा लेख पढ़ें।