कोई भी खूबसूरत चीज आसानी से नहीं मिलती। उन्हीं में से एक है गुलाब।

गुलाब फूलों का राजा है। हर कोई अपने घर में लगाता है।

लेकिन बहुत सी केयर के बाद भी इसपर फूल नहीं आते हैं। 

हम कुछ घरेलू टिप्स देंगे जिसके बाद पौधा गुलाबों से भर जाएगा।

गुलाब के पौधे को नाइट्रोजन की अधिक जरूरत होती है।

 NOTE: Gardening पर एक्सपर्ट्स की राय व वैज्ञानिकों की सलाह के अनुसार तैयार की गई खबरों के लिए लिंक पर क्लिक कर WhatsApp Group ज्वाइन करें।

इसके लिए पौधे में चायपत्ती का लिक्विड डालें। प्रयोग की गई चायपत्ती भी डाल सकते हें। 

कैल्शियम की मात्रा को पूरा करने के लिए इसमें अंडे के छिलकों का प्रयोग करें।

15 दिनों में एक मुट्‌ठी अंडे के छिलकों का पाउडर डालें। 

इसके अलावा पॉटेशियम की जरूरत को पूरा करने के लिए केले के छिलके का खाद डालें। 

केले के छिलके का लिक्विड या सूखा पाउडर डालें। गर्मियों में पौधे को शेड में रखें। 

इसी तरह की खबरों के लिए यूनीक भारत से जुड़े रहें।