बारिश में गुलाब थोड़ी स्पेशल केयर मांगता है। गुलाब को थोड़ी एसिडिक मिट्टी पसंद है।
अगर आप इसमें ज्यादा पानी डाल देते हैं, तो ये कलियां गिरानी भी शुरु कर देता है।
इसलिए पानी न ज्यादा और न कम। पानी की मात्रा का संतुलित होना बहुत जरुरी है।
ज्यादा बारिश है, तो डायेरक्ट न भीगने दें। इससे पौधा गलने लगता है।
इस मौसम में पत्ते झड़ने लगते हैं। फफूंद भी पौधे पर लग जाती है।
गमले को पूरा मिट्टी से भर दें। ऐसा करने पर बारिश का पानी नहीं रुकेगा।
गमला ऊपर से खाली होगा, तो पानी भरेगा। बारिश में मिट्टी, रेत, वर्मीकंपोस्ट के मिश्रण में पौधा लगाएं।
टहनियां सूख गई है, तो इनको काट दें। फंगल वाले पार्ट को काटकर अलग कर दें।
आप पौधे में केले के छिलके की सूखी खाद डाल सकते हैं। केले के छिलके के पानी डालने से बचें।
इस पौधे में आप अंडे के छिलके की खाद भी डाल सकते है।
इससे अधिक जानकारी के लिए पूरा लेख पढ़ें।
Learn more