एलोवेरा हमारी ओवरऑल स्किन हेल्थ के लिए लाभकारी है, लेकिन इसका प्रयोग कई लोगों के लिए हानिकारक है।
ऑयली स्किन पर इसका प्रयोग करने पर मुंहासों की समस्या बढ़ जाती है। ये रुखी त्वचा पर यूज करने के लिए
बेस्ट है।
कॉस्मेटिक सर्जरी हुई है, तो आपको एलोवेरा अपने फेस पर यूज नहीं करना है। ये आपको नुकसान पहुंचा सकता
है।
एलोवेरा को सीधा तोड़कर लगाने पर इसमें मौजूद येलो पदार्थ आपकी स्किन पर दाने, रेशैज, खुजली की समस्या
कर सकता है।
एलोवेरा को सीधा यूज करने से पहले इसको तोड़कर कुछ देर रखें। इससे पीला पदार्थ निकल जाएगा अब इसको धोक
र अप्लाई कीजिए।
जिन लोगों के फेस पर पहले से मुंहासे है, तो उन लोगों को एलोवेरा का ज्यादा प्रयोग करने से बचना चाहिए
। इससे मुंहासों की समस्या बढ़ जाएगी।
एलोवेरा के जेल को नींबू के रस के साथ चेहरे पर लगाने से चेहरा गोरा होता है। नींबू के रस और एलोवेरा
जेल का पेस्ट 15 मिनट तक चेहरे पर लगाएं।
बढ़ती उम्र का प्रभाव रोकने के लिए रात को एलोवेरा जेल लगाकर सोएं और सुबह मुंह धो लें। ये स्किन में कसावट लाता है।
चेहरे को साफ करने के लिए आप फेसवॉश की जगह एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये स्किन के लिए लाभकारी होता है।
एलोवेरा में नारियल तेल, गुलाब जल, विटामिन ई कैप्सुल, गिल्सरीन, पपीता का गुदा, हल्दी, बेसन आदि मिला
कर अच्छा फेसपैक तैयार कर सकते हैं।
ये सूचना आपको कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताएं। द यूनिक भारत से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद।
Learn more