पौधों के लिए चावल की खाद देना बेस्ट है। क्योंकि इसमें सभी पोषक तत्व पाए जाते हैं जो जरूरी हैं।

चावल के पानी में प्रोटीन,फाइबर और अमीनो एसिड की मात्रा होती है।

25% कैल्शियम, 41% पोटेशियम और 11% जिंक की मात्रा पाई जाती है।

चावल के पानी से आप खाद बना सकते हैं। कई दिनों तक लगातार चावल के पानी को आपको इकट्ठा करना है।

आप इसके लिए किसी बड़े कंटेनर का प्रयोग करें।चावल धोने के बाद कंटेनर में पानी इकट्ठा करें।

पानी के कंटेनर को धूप में नहीं रखना है। कंटेनर को अच्छी प्रकार से ढ़ककर रखें, इसमें हवा नहीं जानी चाहिए।

आपको इस पानी को 15 से 20 दिनों तक इसी तरह रखा रहने देेना है।

इसके बाद इस पानी का आप पौधों में इस्तेमाल कर सकते हैं।

आप खाद नहीं बनाना चाहते हैं, तो डायरेक्ट पौधों में इस पानी का इस्तेमाल करें।

जो पानी 15-20 दिनों से आपने कंटेनर में रख रखा है, वो पानी पौधों में छिड़कें।

इसका घोल आप पौधों की जड़ों में डाल सकते हैं। इससे अधिक जानकारी के लिए पूरा लेख पढ़े।