गुड़हल का पौधा हर कोई लगाता है। ये काफी रंगों में मिलता है और बेहद सुदंर दिखता है।

 कई लोगों की समस्या होती है कि चींटिया इस पौधे पर डेरा जमा लेती है। 

डाली पर फूलों पर कलियों पर ज्यादा चींटिया आ रही हैं, तो इन घरेलू तरीकों से इनको भगाएं।

 एक लीटर पानी लेना है और इसमें चार पांच लहसुन की कलियां कुचलकर डालनी है। 

इसमें आपको एक या दो चम्मच लाल मिर्च पाउडर मिला लेना है।

बोतल में इस पानी को भरकर पौधों में स्प्रे कर दें। ये काफी कारगर नुस्खा है।

 हफ्ते में दो बार आप इसको ट्राई कर सकते हैं।

चींटियों से पीछा छुड़ाने के लिए नीम ऑयल भी अच्छा विकल्प है। आप पौधों पर नीम ऑयल का स्प्रे करें।

पेस्टीसाइड के रुप में राख का प्रयोग भी किया जा सकता है।

आपको लकड़ी की राख लेनी है और इसका छिड़काव कर देना है। अधिक जानकारी के लिए पूरा लेख पढ़ें।