Thick Brush Stroke

रात में खिलने वाले फूल बेहद  सुंदर और महकने वाले होते हें। ये ब्रह्मकमल का फूल हो जो रात में खिलता है। 

Thick Brush Stroke

चमेली के फूल भी काफी आकर्षक और सुंदर होते हैं। ये सिर्फ एक दिन के लिए खिलते हैं, जो सफेद रंग के होते हैं। 

Thick Brush Stroke

जुही के फूल चमेली के फूल जैसे होते हें। यह बरसात के मौसम में ज्यादा खिलता है और अपनी महक से पूरे गार्डन को महका देता है।

Thick Brush Stroke

पारिजात के पौधे पर  छोटे-छोटे फूल लगते हैं, जो रात होते ही खिलने के साथ महक उठते हैं और सुबह होते ही मुरझाकर नीचे गिर जाते हैं। 

Thick Brush Stroke

सफेद रंग के फूलों से लदा रहने वाला रजनीगंधा का पौधा काफी आकर्षक होता है। इसके फूलों से काफी तेज सुंगध आती है। 

Thick Brush Stroke

सप्तवर्णी भी रात में खिलने और खुशबू देने वाला फूल होता है। ये फूल ज्यादातर हिमालय क्षेत्रों में लगता है।

Thick Brush Stroke

 रात की रानी का फूल सिर्फ रात को ही खिलता है। ये फूल काफी आकर्षक और मनमोहक होता है। 

Thick Brush Stroke

चंपा का फूल काफी सुंदर होता है, हालांकि ये दिन और रात दोनों समय खुशबू देता है। ये गुच्छे के रुप में लगता है और सफेद रंग का होता है। 

Thick Brush Stroke

नॉक्टर्नम ऑर्किड बेहद सुंदर फूल है। यह रात को खिलता है।  गहरे हरे पत्ते और अलौकिक सफेद फूल पैदा करता है जो एक अजीब आकार लेते हैं। 

Thick Brush Stroke

अपने नाम के अनुरूप, फोर ओ'क्लॉक अल्बा देर दोपहर में अपनी पंखुड़ियाँ खोलना शुरू कर देता है और रात भर प्रदर्शन पर रहता है।

Tooltip