गार्डन में रंग बिरंगे गुलाब लगाना सबकी पसंद है। 

गुलाब के पौधे पर कई बार पेस्ट का अटैक हो जाता है। 

एफिड्स, चीटिंया, मिलिबग्स, स्पाइडर आदि गुलाब को खिलने नहीं देतीं।

आपके प्लांटस के साथ भी ये प्राब्लम है तो ये पावरफूल स्प्रे बनाएं। 

आपको लहसून पानी में उबालकर ठँडा करना है। 

अब इसमें साबून का लिक्विड घोल आपको मिलाना है। 

साबून और लहसून के इस घोल को प्राभवित प्लाटंस पर छिड़कना है। 

आप देखेंगे की इस जादुई स्प्रे से आपका गुलाब का फूल पेस्ट से आजाद हो गया है। 

बागवानी से संबंधित सभी जानकारी तुंरत प्राप्त करने के लिए ग्रुप से जुड़ें।

इसी प्रकार आप लाल मिर्च और साबून का घोल तैयार करके भी छिड़क सकते हैं। 

बागवानी से संबंधित अन्य जानकारी के लिए लिंक पर जाएं।