वर्मीकम्पोस्ट को पौधों के लिए सबसे उत्तम खाद माना जाता है।
वर्मी कम्पोस्ट में नाइट्रोजन, पोटेशियम, फास्फोरस, मैग्नीशियम आदि सभी पोषक तत्व रहते हैं।
बाजार से वर्मीकम्पोस्ट को खरीदना काफी महंगा पड़ता है।
हम आपको इसे घर पर ही तैयार करने की आसान विधि बताएंगे।
प्लास्टिक के कंटेनर में तैयार करने के लिए छेद जरूर करें। इससे नमी नियंत्रित रहेगी।
कंटेनर में सबसे पहले सूखे पत्ते या कुछ कागज, कार्डबोर्ड की दो इंच की मोटी परत बनाएं।
इसके बाद गोबर या गोबर की खाद की एक परत बिछाएं। यह 4-6 इंच की परत होनी चाहिए।
इसमे आप किचिन कम्पोस्ट, सूखी पत्तियां, राइस हस्क आदि भी डाल सकते हैं।
अब इसमें लाल केंचुओं को डालें। ये केंचुए इन कार्बनिक पदार्थों को विघटत करने का काम करेंगे।
बाजार से केंचुए खरीदे जा सकते हैं। या फिर बारिश के दिनों में आपके गार्डन में देखने को मिलेंगे।
दो से तीन महीने में कंटेनर में वर्मीकम्पोस्ट तैयार हो जाएगा। पूरी खबर के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
Learn more