आप अपने गार्डन में केला उगाना चाहते हैं, तो हम आपके लिए आसान तरीका लेकर आए हैं।
केले के पौधे में कौन सी खाद डालनी है और मिट्टी कैसे तैयार करनी है चलिए जानते हैं।
पौधे को साल भर पर्याप्त धूप की आवश्यकता होती है, ये उच्च आर्द्रता में अच्छे से ग्रो करता
है।
अच्छी तरह से सूखी, ढीली और उपजाऊ मिट्टी लेनी है जिसका पीएच मान 6.0 से 6.5 के बीच हो।
केला लगाने के लिए मिट्टी में कार्बनिक पदार्थों की मात्रा ज्यादा होनी चाहिए इस बात का ध्य
ान रखें।
बीज से पौधा लगा रहे हैं, तो आपको पहले उन्हें 24 घंटे के लिए पानी में भिगोना होगा।
आप पौधा लगा रहे हैं, तो इसको 6 फीट गहरे और 6 फीट चौड़े गड्ढे में लगाएं।
बड़े गमले या प्लास्टिक के बड़े ड्रम में या पानी की टंकी का आधा हिस्सा कर इसे लगा सकते हैं।
नाइट्रोजन. फॉस्फोरस. पोटेशियम, सल्फर, मैग्निशियम आदि इसके लिए जरुरी है।
आप इसमें गोबर, चायपत्ती, नीम और राख की खाद डाल सकते हैं।
विषय पर डिटेल से जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें। धन्यवाद
Learn more