Palm Tree
Floral Separator
गार्डनिंग का शौक पालना जितना आसान है, उतना ही मुश्किल काम है पौधों को सेहतमंद रखना।
Floral Separator
बागवानी करने वाले लोग तरह-तरह के फर्टिलाइजर का प्रयोग करते हैं, ताकि पौधों को बीमारियों और रोगों से बचाया जा सके।
Floral Separator
आज के इस लेख में हम आपको घर पर आसानी से नीम खली बनाने के तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकि आपके पौधे हमेशा स्वस्थ रहें।
Floral Separator
आप नीम खली घर पर बनाना चाहते हैं, तो आपके नीम के पेड़ की छाल के साथ उसके पत्ते और उसके बीज लाने होंगे।
पहला चरण
Floral Separator
। आपको नीम के पत्ते और इसकी गुठलियों और इसकी छाल को साफ पानी की मदद से अच्छे से धो लेना है।
दूसरा चरण
Floral Separator
सारी सामग्री को साफ पानी से धो लेने के बाद धूप और हवा में अच्छे से सुखाएं।
तीसरा चरण
Floral Separator
सामग्रियों के अच्छे से सूख जाने के बाद इनको बारीक पीस लेना है। । पीसने के बाद मिश्रण को किसी साफ और सूखे बर्तन में निकाल लें।
वौथा चरण
Floral Separator
इस मिश्रण में काली मिर्च, अदरक, लहसून, जीरा और अन्य कई प्रकार की जड़ी बुटियां भी मिला सकती है। ये बेहतर रिजल्ट देते हैं।
पांचवा चरण
Floral Separator
मिश्रित की गई सामग्री को आपको 8 से 10 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रखना है।
छठा चरण
Floral Separator
पानी में 8 से 10 घंटे भिगोने के बाद इसको अच्छे से धूप में सूखा लें। आप इसको टाइट फिंटिग ढक्कन वाले साफ कंटेनर मे रख दें।
सातवां चरण
Floral Separator
नीम खली बनाने की प्रक्रिया को विस्तार से जानने के लिए पूरा लेख पढ़ें। लेख का लिंक कमेंट बॉक्स में दिया गया है।
Learn more