बोनसाई पौधे काफी आकर्षक लगते हैं। बागवानी का शौक रखने वाले पौधों के साथ एक्सपेरिमेंट करते हैं। बोनसाई यानि पौधों को बौना रुप देना।

बोनसाई किसी पेड़ का छोटा रुप होता है। ये काम मुश्किल लगता है, लेकिन ये आप अपने घर में आसानी से तैयार कर सकते हैं।

लोग बड़े-बड़े पौधे जैसे पीपल, बरगद आदि को गमले में उगाकर बोनसाई रुप दे रहे हैं, जो बेहद सुंदर और आकर्षक नजर आते हैं।

बोनसाई की शुरुआत बीज से करना बेहतर है। बीज से आप इसे तैयार करते हैं, तो परिपक्व होने में इसे कई साल लगते हैं। 

बोनसाई के लिए मिट्टी मोटी होती है, नर्सरी से इस मिट्टी को खरीदना बेहतर है। इस प्लांट को तैयार करने के लिए संपूर्ण पोषक तत्वों की जरुरत होती है।

घर में मिट्टी तैयार करने के लिए 15 प्रतिशत मिट्टी, 10 प्रतिशत गोबर,3 प्रतिशत नीम की खाद, 10 प्रतिशत रेत,ईंट के कुछ टुकड़े, कच्चे कोयले के टुकड़े आपको लेने हैं।

जिस पौधे को आपको बोनसाई का रुप दे रहे हैं। वो पौधा किस वातावरण में उगता है इस बात का ध्यान रखें और वातावरण तैयार करें।

बोनसाई तैयार करने के लिए आपको चौड़े मुंह वाला गमला लेना है और समय-समय पर रिपॉटिंग करनी है और खाद डालनी है। 

बोनसाई का आकार तीन फीट तक ही होता है। आपको समय-समय पर अपने पौधे की कटाई करनी है।इसको ऊपर की और नहीं बढ़ने देना।

पानी की ज्यादा जरुरत इनको होती है। मिट्टी में नमी बनाए रखनी जरुरी है। आप इस बात की जानकारी रखिए कि पौधे को कितना पानी चाहिए।

आपको ये स्टोरी कैसी लगी कमेंट करके राय जरुर दीजिए। इसी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए जुड़े रहिए द यूनिक भारत के साथ।