कोई भी बगीचा तैयार करने में उसकी मिट्टी सबसे अहम है।
बगीचे के लिए सबसे पहले मिट्टी तैयार की जाती है।
हम आपको अच्छी गार्डनिंग सॉइल तैयार करने के टिप्स देंगे।
सबसे पहले, 2 भाग सामान्य मिट्टी और 1 भाग गोबर की खाद को अच्छी तरह से मिलाये।
मिट्टी पोरस व मुलायम रखने के लिए उसमें 20% रेत मिला दें।
मिट्टी की गुणवत्ता के लिए इसमे 10% Cocopeat, सूखे पत्ते, जैविक खाद, और नीमखली मिला दें।
सभी मिश्रण को अच्छै से मिक्स करें और चार से पांच दिन के लिए रख दें।
लगभग पांच दिन बाद आपका गमला या मिट्टी बीज बोने के लिए एकदम तैयार हो जाता है।
इस तरह से मिट्टी तैयार करने पर पौधे आसानी से ग्रो करेंगे।
आपको इस मिट्टी में अलग से कोई रासायनिक खाद देने की जरूरत नहीं है।
इस मिट्टी में कोई भी पौधा लगाया जा सकता है।
Learn more