ग्रीन टी सेहत के लिए तो फायदेमंद है काफी लोग जानते हैं। लेकिन ये हमारे गार्डनिंग में भी हेल्प करती है। 

White Scribbled Underline

ये प्राकृतिक उर्वरक के तौर पर कार्य करती है। ग्रीन टी में मौजूद पोषक तत्त मिट्टी में मिल जाते हैं, जो जरुरी होते हैं।

White Scribbled Underline

इसमें मौजूद पोटेशियम, मैग्निशियम, कैल्शियम और फॉस्फोरस मिट्टी को पोषित करते हैं। इससे पौधों को स्थायी लाभ मिलता है।

White Scribbled Underline

ये मिट्टी को ऊपजाउ बनाने में सहायक है। ये प्राकृतिक रुप से कीटों को आने से रोकती है।

White Scribbled Underline

पौधों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को ये मजबूत बनाता है। एसिड-प्रेमी पौधों के लिए ये वरदान है।

White Scribbled Underline

अमेरीलिस, अफ्रीकन वॉयलेट, फर्न्स, जेड प्लांट और क्रिसमस कैक्टस जैसे पौधों के लिए ये बेस्ट है।

White Scribbled Underline

संतुलित पोषण के लिए आप ग्रीन टी में केले के छिलके, अंडे के छिलके अन्य मिला सकते हैं।

White Scribbled Underline
White Scribbled Underline

अम्लीय पौधों के लिए ये ज्यादा उपयोगी साबित होती है।

White Scribbled Underline

इसके लिए प्रयोग की जा चुकी ग्रीन टी को पौधों की मिट्टी में मिला दें। 

White Scribbled Underline

यह एक जैविक खाद का काम करती है। पौधों को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचता है। 

White Scribbled Underline

गार्डन में ग्रीन टी का यूज करने के तरीके व सावधानियां जानने के लिए पूरा लेख पढ़ं। 

White Scribbled Underline