सब्जियों के कॉबिनेशन के बारे में जानकारी होनी जरुरी है। जानिए कौन सी सब्जियां है, जिनको एक साथ नहीं लगाना चाहिए।
ब्रैसिकास सब्जी के पौधे ऐसे यौगिकों का उत्सर्जन करते हैं,जिससे टमाटर की ग्रोथ रुक जाती है।
ब्रैसिकास और टमाटर
बीन्स नाइट्रोजन का स्थिरीकरण करते हैं और प्याज को कम इसकी कम जरुरत है।
प्याज और बीन्स
दोनों सब्जियों को बढ़ने के लिए ज्यादा पोषण की जरुरत है। साथ में लगाने से दोनों की ग्रोथ रुकेगी।
मक्का और टमाटर
दोनों की जरुरत अलग-अलग होने के कारण साथ में ये सब्जियां ग्रोथ नहीं कर पाती।
लेट्युस और अजवाइन
सौंफ ऐसे रसायन छोड़ती है, जो टमाटर के लिए हानिकरक है। इससे ग्रोथ रुक जाती है।
सौंफ और टमाटर
एक नस्ल की होने के कारण दोनों को साथ में लगाने से बीमारी और कीट जल्दी आकर्षित होते हैं।
आलू और टमाटर
दोनों सब्जियों को ज्यादा पोषक तत्व की जरुरत होती है, इसलिए साथ में लगाने से ग्रोथ नहीं होती।
कद्दू और ग्रीष्मकालीन स्क्वैश
दोनों एक साथ लगाने पर पॉलिनेशन कर सकती है और दोनों ही स्वाद में कड़वी हो सकती है।
गाजर और पार्सनिप
दोनों सब्जियां पोषण के लिए एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा करेगी। दोनों को ही ज्यादा पोषक त्तवों की जरुरत होती है।
आलू और तोरई
आपको विषय पर डिटेल से जानकारी चाहिए है, तो लिंक पर क्लिक करें। धन्यवाद
Learn more