रूफटॉप गार्डनिंग का क्रेज बढ़ रहा है। लेकिन ये किसी टास्क से कम नहीं।
टेरेस को सेफ रखने के लिए हल्की मिट्टी में उगने वाले पौधे लगाए जाते हैं।
हम आपको कुछ ऐसे पौधे बताएंगे जिन्हें टेरस पर लगाना सेफ है।
ऐसे पौधों को छत पर लगाएं जिनको ज्यादा धूप की जरुरत होती है। जैसे- एलोवेरा।
फाउंटेन घास, बौना पम्पास घास लगाएं। ये गार्डन को सुंदर बनाते हैं।
पोर्टुलाका, बोगनविलिया और मैरीगोल्ड जैसे खूबसूरत पौधे लगाएं।
जो पौधे दीवार के सहारे बेल के रुप में बढ़ते हैं वो गार्डन में जरुर लगाएं।
जैस्मीन, क्लेमाटिस, चढ़ने वाले गुलाब, क्लेमाटिस, हनीसकल लगाएं।
आप बालसम, वर्बेना, सूरजमुखी और सेलोसिया जैसे फूल वाले पौधे लगा सकते हैं।
मॉन्स्टेरा, बॉक्सवुड, रबर प्लांट, एरेका पाम, ड्रैगन ट्री, कैलाथिया और पोनीटेल पाम जैसे पौधे लगाएं।
इससे अधिक जानकारी के लिए पूरा लेख पढ़ें।
Learn more