घर के अंदर पौधे लगाना लोगों को काफी भा रहा है। जगह की कमी के चलते, लोग बेडरुम और लिविंग रुम में ही पौधे लगा रहे हैं।
आज हम आपके लिए पांच स्पेशल पौधों के बारे में जानकारी लेकर आए हैं, जिन्हें आप खिड़कियों के पास रख सकते हैं।
स्नेक प्लांट को खिड़की के पास लगाते हैं, तो ये शानदार लगता है और ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाता है। इसको कम केयर की जरुरत है।
स्पाइडर प्लांट भी आप खिड़की के पास रख सकते हैं। ये काफी सुंदर नजर आता है और हवा से जहरीले पदार्थों को दूर करता है।
पीस लीली लगाने से घर का माहौल खुशनुमा बनता है। इसको कम धूप की जरुरत है और ये हवा को शुद्ध भी करता है।
रेगिस्तानी गुलाब भी आप खिड़की के पास लगाएं। इस पौधे की जड़े फूली हुई नजर आती हैं। कई रंगों में ये फूल मिलता है।
जेब्रा कैक्टस खिड़कियों पर शानदार लुक देता है। इसको कम धूप और पानी की जरुरत है। ये आकर्षक पत्तियों के कारण जाना जाता है।
इन सभी पौधों की खासियत ये है कि ये आपके घर के माहौल को खुशनूमा बनाएं रखते हैं और आकर्षक लुक देते हैं।
स्नेक, स्पाइडर और पीस लीली जैसे प्लांट आपके घर में नमी बरकरार रखते है
ं और हवा को शुद्ध करते हैं।
ये जानकारी कैसी लगी कमेंट जरुर करें। अन्य जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े रहिए द यूनिक भारत के साथ।
Learn more