इस आसान तरीके से गमले में लगाएं करेला जल्द मिलेगा खाने को।
करेला बेल के रुप में बढ़ने वाला पौधा है, जिसे बीज से आसानी से लगाया जाता है।
इस सब्जी को तेज गर्मी में आसानी से घर में आप उगा
सकते हैं।
सेहत के लिए करेला खाना काफी अच्छा माना जाता है।
करेला उगाने के लिए आप 12 या 15 इंच चौड़ा गमला चुनें।
दोमट मिट्टी में पुरानी गोबर की खाद या वर्मीकंपोस्
ट मिलाएं।
करेले के बीज को ½ इंच गहरा दबा दें और थोड़ा बड़ा होने पर इसे सहारा दें।
साइड से निकली टहनियों की छंटाई आप कर सकते हैं, इससे ज्यादा करेले आएंगे।
मक्खियां या कीट लगने पर आप नीम ऑयल का छिड़काव इसमें कर सकते हैं।
दो महीने के अंदर में आपको घर पर ही स्वादिष्ट करेले खाने को मिलेंगे।
इस प्रकार की जानकारी के लिए द यूनिक भारत से जुड़े धन्यवाद।
Learn more