गुड़हल का फूल काफी सुंदर होता है, जो लाल, पीला, गुलाबी, सफेद कई रंगों में खिलता है। जानते हैं इसको पानी के जार में कैसे उगाएं?
अक्सर आपने देखा है कि ये पौधा मिट्टी या खाद की सहायता से ही उगाया जाता है, लेकिन ये पौधा पानी में आसानी से ग्रो होता है।
इस पौधे को कलम से लगाया जाता है। बीज से भी ये ग्रो होता, लेकिन इसे कलम से लगाना आसान है। कलम से ये जल्दी लग जाता है।
इस पौधे की अच्छी कंटिग लें और कांच की बोतल में पानी भरकर इस कंटिग को लगाएं। ये कांच की बोतल में लग जाता है।
गुड़हल का पौधा कांच की बोतल में पानी भरकर लगाने के बाद इस हल्की रोशनी में रख दें। इस पौधे को एक महीने तक छूना नहीं है।
आप देखेंगे की एक महीने बाद इस पौधे की जड़ नजर आने लगेगी और ये बिल्कुल स्वस्थ नजर आएगा।
जड़ नजर आने के बाद आप इस पौधे को मिट्टी में लगा सकते हैं। इसके लिए आपको अच्छे पोषक तत्वों से युक्त मिट्टी तैयार करनी है।
ये पौधा कांच की बोतल में भी आप लगा रहने दे सकते हैं, जो काफी सुंदर और आकर्षक नजर आता है। हालांकि ये मिट्टी में ज्यादा फूल देगा।
पौधे में किचिन वेस्ट और गोबर की खाद बेस्ट है। इस पौधे को धूप की जरुरत होती है और पानी भी सीमित मात्रा में चाहिए।
बता दें कि गुड़हल कई बीमारियों में काम आने वाला पौधा है और इसके फूलों की चाय काफी सारी समस्याओं का समाधान करती है।
आप भी अपने गार्डन में गुड़हल जरुर लगाएं। गुड़हल के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें।
Learn more