गर्मियों का मौसम यानि तेज हवाओं का मौसम शुरू होने वाला है।
हम आपके लिए आर्टिकल लेकर आए हैं, जिसमें पौधों को तेज हवाओं से कैसे बचाना है ये जानेंगे।
भारी गमले स्थिर रहते हैं और तेज हवाएं नुकसान नहीं पहुंचाती।
आप दीवार से सटाकर गमले भी रख सकते हैं। घर के अंदर बालकनी में पौधों को रखें।
ग्रीन नेट आपको पौधों को कुछ हद तक तेज हवाओं से बचा सकता है।
बांस की लकड़ी, क्रीपर नेट, मजबूत रस्सी आदि से सहारा दें।
बेल या झाड़ीदार पौधों के तने को सहारा लिए प्लांट सपोर्ट क्लिप्स का इस्तेमाल करें।
पौधों को पिंजरों में कैद करके भी तेज हवाओं से बचाया जा सकता है।
जो पौधे ज्यादा नाजुक है, उन्हें भी सुरक्षित जगह पर रखें।
कंक्रीट, मिट्टी या सिरेमिक सामग्री से बने मजबूत गमले चुनें।
आप एचडीपीई या फैब्रिक ग्रो बैग्स में भी पौधे लगा सकते हैं।
Learn more