टमाटर के पौधे से ज्यादा टमाटर लेना चाहते हैं तो एक काम करें। 

यदि आपक टमाटर 7 से 8 इंच का हो गया है तो उसकी पिंचिंग करें।

इस समय, आप मुख्य तने के ऊपर वाले हिस्से को 2-3 पत्तियों सहित हटा दें।

इससे पौधा नई शाखाएं बनाएगा। लेकिन अभी एक बार और पिंचिंग करनी होगी

जब पौधा 12 से 18 इंच का हो जाए तो फिर से सबसे ऊंची शाखाओं को पिंच करें

पिंचिंग करने से पौधा झाड़ीदार बनता है, जिससे अधिक फल लगते हैं।

सिर्फ दो से तीन बार पिंचिंग करें अन्यथा अत्यधिक पिंचिंग पौधे को कमजोर कर सकती है।

पिंचिंग करने का सबसे सही वक्त सुबह या शाम है जब तापमान कम होता है।

जब पौधा 6 इंच से ज्यादा बढ़ चुका है तो उसे सहारा देना न भूलें।

पौधों से कमजोर और क्षतिग्रस्त शाखाओं को हटाते रहें। 

अगर आप इन टिप्स को फोलो करते हैं तो पौधे पर ढेरो टमाटर आएंगे।