आपने स्किन का पैच टेस्ट तो सुना होगा। लेकिन क्या आपने पौधों का पैच टेस्ट सुना है?
जैविक या रासायनिक फंगीसाइड इस्तेमाल करने से पहले पौधों का पैच टेस्ट जरूरी है।
स्किन पर कोई भी क्रीम इस्तेमाल करने से पहले हम ऐसा जरूर करते है।
गार्डन को किसी भी नुकसान से बचाने के लिए ऐसा करना जरूरी है।
हालांकि जैविक फंगीसाइड या कीटनाशक नुकसानदेय नहीं होते हैं। लेकिन
कुछ पौधे फंगीसाइड के प्रति अधिक संवेदनशील होते हैं।
पैच टेस्ट करने के लिए आप जिस फंगीसाइड का इस्तेमाल करने वाले है, उसको थोड़ी मात्रा में लें
पौधे की एक पत्ती पर उसके पीछे की तरफ छिड़काव करें।
क्षेत्र को 24 घंटे के लिए सूखने दें। 24 घंटे के बाद,
क्षेत्र की जांच करें।
24 घंटे के बाद अगर आपकी पत्ती जल गई है या कोई अन्य नुकसान है, तो पौधों पर प्रयोग न करें।
24 घंटे बाद भी कुछ साइड इफैक्ट पत्ती पर नहीं नजर आ रहा है, तो आप इसका यूज पूरे पौधे पर करें।
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लेख पर क्लिक कर जानकारी लें।