अखबार में लपेटकर खाना खा रह हैं, तो ये गंभीर बीमारियां घेरेंगी, ऐसे बरतें सावधानी
न्युज पेपर में जलेबी. चाट पकोड़ी या अन्य सामग्री लपेटकर खाना सेहत के लिेए हानिकारक है। फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने भी चेतावनी जारी कर दी है।
अखबार प्रिंट करने के लिए जिस स्याही का प्रयोग होता है वो कई प्रकार के केमिकल से मिलकर बनी हुई होती है, जो हमारे लिए बिल्कुल भी सेफ नहीं है। अखबार में भारी धातुओं के साथ सीसा और कई अन्य प्रकार के केमिकल मौजूद होते हैं, जो हमारी जान भी ले सकते हैं।
खाने की कोई भी सामग्री खासकर के तेल वाली चीजें पैक करके लाते हैं, तो प्रिंट के दौरान इस्तेमाल हुई स्याही में मौजूद खतरनाक कैमिकल उससे चिपक जाते हैं।
पाचन तंत्र पर असर पड़ता है और कभी-कभी ये जानलेवा भी साबित हो सकता है।
अखबार में खाना लपेटकर खाने से इम्यूनिटी वीक होती है और बीमारियां हमें जल्दी घेर लेती है।
इसमें मौजूद कैमिकल पेट से संबंधित कई बीमारियां पैदा कर देते हैं।
कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी भी न्यूजपेपर में खाना लपेटकर खाने से हो सकती है।
बुजुर्गों और बच्चों के लिए अखबार में खाना लपेटकर खाना बिल्कुल भी सही नहीं है।
हार्मोनल संतुलन बिगड़ने की संभावना ज्यादा रहती है और पेट में संक्रमण हो जाता है।