अपने गार्डन में ऑर्किड लगाने से पहले आप तापमान जांचें।
तापमान के अनुसार ही नसर्री से ऑर्किड की वैरयाटी खरीदें।
ध्यान रखें कि वांडा ऑर्किड तेज गर्मी में नहीं लग सकते।
अपने घर में धूप के आधार पर गमले लगाने के लिए सही जगह तलाशें।
ध्यान रखें कि सुबह और शाम की धूप पौधों को जरूर मिले।
अगर आपके यहां गर्मी ज़्यादा पड़ती है तो ऐसे में टेराकोटा के गमले अच्छे होते हैं।
पॉटिंग मिक्स के लिए स्फैग्नम मॉस, कोको-चिप्स और कोयले का प्रयोग करें।
इसके पौधे को पानी देने के बजाय, पानी का छिड़काव अच्छा काम करता है।
पौधे को हर दिन देखें कि इसमें कोई बिमारी या कीड़े तो नहीं लग रहे हैं।
ऑर्किड पर बेसफोलियर (Basfoliar Kelp) फ़र्टिलाइज़र का स्प्रे करें।
इसके पौधे को ज़्यादा धूप और पानी की जरूरत नहीं होती, इसलिए ज़्यादा पानी डालने से बचें।