होली का त्याहौर रंगों के लिए ही खास है। बहुत बार ये रंगों का त्यौहार आपके लिए खतरनाक साबित होता है

कैमिकल युक्त रंग आपकी स्किन और बालों को ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं।

ऐसे में आप घर पर रखे चावलों से ही कलर बना सकते हैं जो आपको नुकसान नहीं पहुंचाएंगे। 

रंग बनाने के लिए सबसे पहले आपको साफ चावल लेने हैं। 

चावलों को साफ करने के बाद इन्हें मिक्सर में बारीक पीस लेना है।

इस चावल के पाउडर को बारीक छलनी में छान लेना चाहिए। 

उसमें अपना पसंदीदा कोई भी फूड् कलर आपको मिलाना है। 

 चावल के आटे में फूड कलर मिलाकर इसमें थोड़ा पानी डालकर गाढ़ा घोल बना लें। 

इस घोल को एक दो दिन तक अच्छे से सूखने दें।

सूखने के बाद आपको ड्राई कलर तैयार करने के लिए इसको मिक्सी में पीसना है।

 आप देखेंगे की आपका कलर बनकर पूरी तरह से तैयार है।

इसी तरह बेसन, सब्जियों से रंग बनाने के लिए लिंक पर क्लिक कर पूरा लेख पढ़ें।