आपके गार्डन में फल और फूल कम आ रहे हैं तो केले की खाद डालें।
इन छिलकों में पोटैशियम, फॉस्फोरस, कैल्शियम, कार्बोहाइड्रेट व अन्य माइक्रो न्यूट्रिएंट्स शामिल होते हैं।
आज इस लेख में हम आपको केले से कम्पोस्ट तैयार करना सीखाएंगे।
पांच केलों के छिलकों को लें। इन छिलकों को कुछ टुकड़ों में काट लें। इन छिलकों को दो लीटर पानी में डाल दें।
इस पानी को दो या तीन दिनों तक ढककर रखें। इस पानी से 100 से 200 मिली पानी लेकर करीब 1 लीटर सादे पानी में मिलाएं।
इस मिक्चर को पौधों में खाद के तौर पर डालें। इस लिक्विड फ़र्टिलाइज़र को चार गुना पानी मिलाकर ही पौधों में डालें।
कम्पोस्ट के लिए केले के छिलकों को पतले-पतले टुकड़ों में काट लें। एक कंपोस्ट बिन में डाल दें।
इसमें रसोई से निकले दूसरे कचरे और सूखी पत्तियों को भी डाल दें। इसमें और कचरा डालने से ये नाइट्रोजनयुक्त भी बन जाएगा।
बीच-बीच में कम्पोस्ट बिन को हिलाते रहें। तीन महीने में खाद बनकर तैयार हो जाएगा। इसे पौधों में डाल दें।
इसके लिए सबसे पहले आप केले के छिलकों को लें। इन्हें धूप में सुखा दें। 10 से 12 दिनों में ये छिलके सूख जाएंगे।
इन सूखे पत्तों का मिक्सर में डालकर पाउडर बना लें। यह पाउडर ही सूखी खाद हे। इसे आप सालभर स्टोर करके रख सकते हैं।
इस तरह तीन तरीके से आप केले के छिलके की खाद बना सकते हैं। प्रयोग करने के तरीके जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
Learn more