गार्डनिंग करना लोगों को खुशी देता है। बहुत से लोग बागवानी कर रहे हैं और करना चाह रहे हैं। 

आप भी बागवानी करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए कुछ बेहतरीन टिप्स हैं।

बहुत से लोगों के मन में ये सवाल होता है कि पौधों को लगाने का सही समय कौन सा है। 

चलिए जानते हैं बागवानी की शुरूआत हमें कौन से मौसम में करनी चाहिए। 

वसंत नया बगीचा शुरू करने का सबसे अच्छा समय होता है, लेकिन पौधे के हिसाब से आप मौसम देंखे।

पौधे जो ठंड में बढ़ते हैं, जैसे ब्रोकोली और केला, हल्के जलवायु में या सर्दियों में लगाए जा सकते हैं।

मौसम गर्म होने पर और आखिरी ठंड की तारीख के बाद गर्मी में होने वाले पौधे लगाए जाने चाहिए। 

मध्य वसंत या मध्य शरद ऋतु में बारहमासी पौधे आप लगा सकते हैं। 

आप मौसम के आधार पर पौधों का चुनाव करें। जैसे सर्दियों में ठंडी जलवायु में होने वाले पौधे लगाएं। 

आप गार्डनिंग की शुरूआत करना चाह रहे हैं, तो सितंबर या मार्च में करें। 

गार्डनिंग से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें। धन्यवाद