पौधै लगाना सबको पसंद है, लेकिन कई बार कीट इनको प्रभावित करते हैं। चलिए जानते हैं स्केल कीट से पौधों के बचाव के बारे में। 

स्केल कीट पत्तियों के पीछे ब्राउन कलर के गांठ जैसे प्रतीत होते हैं। ये मोम की परत से ढ़के होते हैं, जो पौधे को खराब कर देते हैं। 

ये पौधे का रस चुस लेते हैं। इनको वयस्क होने पर देखा जाता है। नियमित रुप से पौधे की देखभाल करें। 

स्केल कीट मौसम में अचानक परिवर्तन से या खराब मिट्टी के प्रयोग से हो जाते हैं। संक्रमित पौधा भी कई बार आ जाता है। 

इनसे छुटकारा पाने के लिए गार्डन में लाभकारी कीटों को आकर्षित करें। फूल वाले पौधे ज्यादा मात्रा में लगाएं। ऐसा करने पर लाभ होगा।

स्केल कीट फलदार पौधों पर ज्यादा आकर्षित होते हैं। इनको ताजा फल अपनी और खिंचते हैं। इसलिए फलों वाले पौधों का ध्यान रखें। 

स्केल कीट से प्रभावित हिस्सों पर नीम आयल, डीशवॉश या कीटनाशक साबुन के घोल का स्प्रे करें। ऐसा करने पर ये दूर हो जाएगें। 

संक्रमित पौधों को पानी की तेज धार से धोएं। आप पत्तियों को कपड़ा लेकर हल्के हाथ से साफ करें। ऐसा करने पर लाभ होगा। 

पौधे की संक्रमित शाखाएं और पत्तियां हटा दें। प्रूनिंग के बाद जगह साफ करें और पत्तों और शाखाओं को कंपोस्ट बीन में न डालें। 

संक्रमित पौधों को कम से कम तीन सप्ताह तक दूसरे पौधों से दूर रखें। ऐसा करने पर अन्य पौधे संक्रमण से बच जाएंगे। 

अन्य प्रकार की जानकारी के लिए जुड़े रहिए द यूनिक भारत के साथ।