जेड प्लांट में पानी की मात्रा का खास ख्याल रखना होता है।
पानी की कमी या अधिकता इस प्लांट के खराब होने के लिए जिम्मेदार है।
जेड प्लांट में कितना पानी देना चाहिए ये कई लोगों के सवाल होते हैं।
बता दे कि जेड प्लांट को बहुत कम पानी की जरुरत होती है।
गमले की मिट्टी सूखने पर इसको पानी देना सही है।
ध्यान रखें की पानी गमले के ड्रेनेज हाल से बाहर आना जरुरी है।
बारिश के मौसम और सर्दियों में आप जेड प्लांट को पानी न दें।
जेड प्लांट आपने इंडोर ऱखा है, तो इसको कम पानी की जरुरत है।
अगर आपने इसे धूप में रखा है, तो आप इसको पानी देते रहें।
आप गमले में ईंट के छोटे-छोटे टुकड़े डाल दें, ताकि पानी न रुके।
विषय पर ज्यादा बारीकी से जानकारी के लिए लिंक पर जाएं। धन्यवाद
Learn more