गार्डन के लिए स्वस्थ बीज खरीदना सबसे पहला चरण है। यहीं पर अधिकतर गार्डनर गलती करते हैं।
लोगों द्वारा कहीं से भी बीज खरीदा जा रहा हे। सही बीज नहीं होने पर बीज अंकुरित नहीं होता है।
दरअसल गार्डनिंग की शुरुआत बीजाराेपण से होती है। ऐसे में हमें अच्छा बीज खरीदना चाहिए।
बीज भंडार से ही बीज खरीदें। स्वस्थ बीज खरीदें। ऑनलाइन बीज खरीदने से बचें।
अच्छी अंकुरण दर वाला ही बीज खरीदें। किचिन गार्डन के लिए हाइब्रिड बीज खरीदें कम मात्रा में बीज खरीदें।
सामान्य बीजों के मुकाबले हाइब्रिड बीज बेहतर होते हैं। दो किस्मों के बीजों को क्रॉस करके तैयार किए जाते हैं।
इससे दोनों ही किस्मों के गुण इस बीज में आ जाते हैं। किचिन गार्डन के लिए हमें हाइब्रिड बीज खरीदने चाहिए।
हाइब्रिड बीज अधिक उपज देते हैंहाइब्रिड से उगने वाले पौधे बीमारियों और कीटों के प्रति प्रतिरोधी होते हैं।
फलों व फूलों का साइज बड़ा होता है फलों व फूलों की गुणवत्ता अच्छी होती है
बीज लगाने से पहले मिट्टी तैयार कर लें। बीजों को एक रात पहले पानी में भिगो दें।
बीज लगाने से संबंधित पूरी जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक कर पूरा लेख पढ़ें।