पौधों की अच्छी ग्रोथ के लिए जरूरी है मिट्टी में जलनिकासी व पीएच मेंटेन हो।
फिटकरी का प्रयोग पौधों के लिए बहुत लाभकारी है।
मिट्टी के पीएच स्तर को सयोजित करने के लिए फिटकरी लाभकारी है।
मिट्टी की संरचना में सुधार करने के लिए फिटकरी का पानी जरुरी है।
फिटकरी का पानी मिट्टी में मिलकर फ्लोकुलेंट अवक्षेप (flocculent precipitates) बनाता है।
इससे मिट्टी जल निकासी में सुधार होता है। मिट्टी की आवश्यक जरुरत भी इससे पूरी होती है।
फंगल रोगों से ग्रस्त होने पर पौधों में फिटकरी का पानी दें।
फिटकरी का पानी आप पत्तों पर स्प्रे करें या मिट्टी में मिलाएं।
खस्ता फंफूदी, काले धब्बे,कवक जैसे रोग फिटकरी से ठीक हो जाते हैं।
फिटकरी का पानी पौधों के लिए सुपरचार्ज्ड बूस्टर की तरह काम करता है।
फिटकरी के उपयोग करने के तरीके जानने के लिए पूरा लेख पढ़ें।
Learn more