गुड़हल प्लांट लगाना सबको पसंद है। ये कई रंगों में मिलता है। 

औषधीय महत्व के कारण भी ये पौधा जाना जाता है। कटिंग से गुड़हल आप आसानी से लगा सकते हैं।

 अगर गुड़हल फूल नहीं दे रहा है, तो आज हम आपके लिए कुछ सीक्रेट टिप्स लेकर आए हैं।

जब आप पौधा लगाने के लिए मिट्टी तैयार करते हैं, तो नीम की खली अवश्य डालें। 

केले के छिलकों को पानी में भिगोकर रख दें।  दो दिन बाद इस पानी को छानकर गुड़हल में डालें। 

मिट्टी में खाद डालने से पहले इसकी हल्की गुड़ाई कर लें। मिट्टी को खाद देने से पहले हल्का नम करना जरुरी है।

खाद को बिल्कुल जड़ों के पास न डालें। आप गमले के किनारे पर से हल्का खोदकर खाद डालें ।

एक या दो महीने के अंतराल में खाद दें। पौधे की ग्रोइंग सीजन में इसको खाद देनी जरुरी है।

खाद डालने के बाद आप पानी का छिड़काव जरुर करें।

मुरझाए हुए फूल और पत्तों को पौधों से दूर कर दें।

पेस्ट का अटैक हो रहा है, तो नीम ऑयल का स्प्रे करें। समय पर पौधे की प्रूनिंग करते रहें।