हर कोई ये चाहता है कि उसके आंगन में गुलाब का पौधा हो और इसपर सुंदर -सुंदर फूल भी खिलें।
आपने गुलाब का पौधा तो लगा लिया लेकिन उसपर फूल नहीं आ रहे हैं, तो जरुर आप कुछ न कुछ गलती कर रहे हैं।
नियमित रुप से पौधे की गुड़ाई आपको करनी है। ज्यादा पानी देने पर जड़े सड़ जाती है।
पौधे के ऊपर से सड़ी और सूखी पत्तियों को हटा दें और टहनियों को भी काट दें। ये पौधे की ग्रोथ रोकती है।
हर मौसम में पौधे की छंटाई करें और प्रूनिंग के बाद टहनियों पर हल्दी या फंगीसाइड लगाएं।
पौधे में कीड़े बहुत जल्दी लग जाते हैं, इसलिए नीम ऑयल या फंगीसाइड का प्रयोग जरुर करें।
साल में एक बार मिट्टी को जरुर बदलें और गमले से जड़े बाहर आने पर इसकी रिपॉटिंग जरुर करें।
मिट्टी को खोदकर उसमें नीम खली, गोबर की खाद और ताजा गार्डन सॉइल को मिलाइए और पौधे को धूप दिखाइए।
पौधे की पत्तियां पीली हो रही है,तो आप एप्सम सॉल्ट एक चम्मच मिट्टी में डाल दें और पौधे में पत्तियां कम है तो पानी कम डालें।
1किलो गोबर की खाद,1किलो वर्मी कंपोस्ट,1किलो सीवीड एक्सट्रैक्ट ग्रेनुअल्स,1किलो बायोजाइम ग्रेनुअल्स मिलाकर महीने में ये पौधे को दें।
गुलाब के पौधे के बारे में ज्यादा जानकारी आप लिंक पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। द यूनिक से जुड़ने के लिए धन्यवाद।
Learn more