मोगरे का फूल काफी सुंगधित होता है, जिसपर गुलाबी, पीले, सफेद फूल खिलते हैं। इसको मल्लिका भी कहा जाता है।
मार्च में मोगरा उगाने का सही समय है। गर्मियों में इस पर फूल आते हैं और बारिश में इनकी संख्या कम हो जाती है।
मोगरा लगाते समय कंपोस्ट और खाद डालकर अच्छी मिट्टी तैयार करनी है। पौधा बीज और कलम दोनों से लगाया जाता है।
कलम से पौधा लगा रहे हैं, तो पहले इसको कुछ देर पानी में भिगोकर रखना है और फिर मिट्टी में लगाना है। पौधे में नमी जरु
री है।
पौधे को धूप की ज्यादा जरुरत होती है। इसकी ग्रोथ के लिए फॉस्फोरस युक्त खाद बेहतर रहती है। गोबर की खाद का इस्तेमाल भ
ी करें।
पौधे को घना करने के लिए इसकी प्रूनिंग और पिचिंग करते रहें। पौधे के आसपास कटी हुई घास या पत्ते डाल दें ताकि इसमें न
मी बनी रहें।
मोगरे के पौधे के लिए एपसम सॉल्ट बेहतर है। दो लीटर पानी में एक चम्मच एपसम सॉल्ट मिलाइए और पौधे पर स्प्रे कीजिए।
इस पौधे को पर्याप्त धूप और पानी की आवश्यकता होती है। पौधे के बेहतर विकास के लिए गर्मियों का मौसम अनुकुल है।
पौधे में फूल लाने के लिए आपको अंडों के छिलकों को धोकर सुखाना है और क्रश करके पाउडर की तरह पीसकर मिट्टी में मिलाना
है।
एक बार फ्लावरिंग के बाद ऊपर की टहनियों को काट दें। हमेशा नोड्स (जहां तीन से अधिक पत्ते एक साथ निकलें) के ठीक ऊपर स
े काटना चाहिए।
आपको ये जानकारी कैसी लगी कमेंट जरुर करें। इस प्रकार की अन्य जानकारी के लिए जुड़े रहिए द यूनिक भारत के साथ।
Learn more