पौधे लगाना सबको भाता है। हर कोई गार्डन को हराभरा देखना चाहता है।
कई बार बिना बात के आपके गार्डन के प्लांट मुरझाने लगते हैं।
तमाम कोशिशों के बावजूद पौधे मर रहे हैंं, तो कई कारण हो सकते हैं।
पौधों को बार - बार एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट करना इनके मरने का कारण है।
पौधों में टी़डीएस या क्लोरीन-फ्लोराइड युक्त पानी डालने से मर जाते हैं।
मौसम और जलवायु परिवर्तन भी पौधों का मरने का कारण है।
पौधों को मौसम के अनुसार लगाना ही सही रहता है।
गमले का सही चुनाव नहीं करना पौधे मरने का अहम कारण है।
पॉटिंग सॉइल का सही अनुपात में नहीं होने के कारण भी पौधे मर जाते हैं।
बहुत बार पौधे लगाने का तरीका गलत होता है, जिससे जड़ों की ग्रोथ रुक जाती है।
बागवानी से संबंधित सभी जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें।
Learn more