पौधों की पत्तियां पीली हाेना आपको सामान्य लग सकता है लेकिन यह बड़ी चेतावनी है। 

पत्तियों का पीला होना पौधों का एक बड़ा संदेश है कि वे मृत्यु के नजदीक हैं।

 हम आपको पत्तियों के पीले होने का कारण बताएंगे। इसके साथ ही इसके समाधान भी बताएंगे।

पत्तियां पीली होने का कारण पानी की अधिकता, पानी की कमी, पोष्टिक तत्वों की कमी मिट्‌टी का पीएच बिगड़ना है।

 पानी की अधिकता की वजह से 70 फीसदी पौधे मर जाते हैं। मिट्‌टी के सूखने पर ही पानी दें।

पानी की कमी की वजह से भी पत्तियां पीली होना शुरू कर देती है। नमी नहीं मिलने पर पोष्टिकता को पौधे तक नहीं पहुंचा पाते हैं। 

पौधों के जीवन जीने का आधार पोष्टिक तत्व हैं।  इस स्थिति में आप पोष्टिक तत्वों की कमी को पूरा करें। 

नाइट्रोजन की कमी होने पर सबसे पहले तने के नजदीक वाली पत्तियां पीला होना शुरु करती हैं।

अगर आप गार्डनिंग करना चाहते हैं तो आपको मिट्‌टी के पीएच को समझना होगा। 

मिट्‌टी का पीएच बिगड़ने पर पौधों की पत्तियां पीला होना शुरू हो जाती हैं।

अगर आप इन चार बातों का ध्यान रखेंगे तो आपकी पत्तियां कभी नहीं सूखेंगी।