गर्मियों के मौसम में पोर्टुलाका के फूल काफी सुंदर और मन भावने होते हैं।

 कुछ लोग इसे बिच्छुबटी  बोलते हैं, तो कुछ नाइन ओ क्लॉक फ्लावर भी बोलते हैं।

गर्मियो में आपके मॉस रोज ने फूल देना शुरु नहीं किया है तो कुछ टिप्स फॉलो करें। 

थोड़ा-थोड़ा ऊपर से इसको तोड़ना है, ऐसे ये  घना होगा और ज्यादा फूल लगेंगे। 

अगर आपके प्लांट को काफी समय एक ही गमले में हो गया है, तो रिपॉटिंग करें। 

पौधे को कम पानी चाहिए होता है, ज्यादा पानी इसको गला देगा। जलनिकासी का उचित प्रंबध करें। 

फूलों को खिलने के लिए धूप की जरुरत होती है। 6 घंटे की धूप जरुर दिखाएं। 

धीरे-धीरे पोषक तत्व छोड़ने वाली खाद आप इसमें डाल सकते हैं। हालांकि पौधा खराब मिट्टी में उग जाता है। 

आप इसमें केले की खाद डालें,इसमें पोटेशियम होता है, जो फूलों का रंग चटक करता है।

बागवानी से संबंधित अन्य जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें। धन्यवाद