गुड़हल का पौधा हर कोई लगाता है, जो बेहद सुंदर लगता है।
कई बार गुड़हल के पौधे कम पोषण या सही पोषण न मिलने की वजह से भी फूल नहीं देते हैं।
इसे एक ऐसी संतुलित खाद देना आवश्यक है, जिसमें फॉस्फोरस की मात्रा अधिक हो।
गुड़हल के पौधे में फूल लगने के लिए ज्यादा फॉस्फोरस की आवश्यकता होती है।
बोन मील फॉस्फोरस का एक अच्छा स्रोत है आप गुड़हल के पौधे में इसका उपयोग कर सकते हैं।
इसके अलावा कम्पोस्ट को भी आप पौधे की मिट्टी में मिला सकते हैं।
पौधों को बढ़ते मौसम (वसंत और गर्मी) के दौरान हर 4-6 सप्ताह में खाद देना जरु
री होता है।
इसे खाद देने के लिए आप पैकेज पर दिए गए निदेशों का सही तरह से पालन करें।
निश्चित अंतराल पर हो और सीमित मात्रा मेंं ही पौधे में खाद डालें।
पौधे पर ज्यादा फूल लेने के लिए इसकी प्रूनिंग करें, इससे ये घना होगा।
बागवानी से संबंधित अधिक जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें। धन्यवाद
Learn more