Burst with Arrow

लाल, मीठा, रसभरा तरबूज  शायद ही कोई हो जिसे पसंद न हो। 

Burst with Arrow

गर्मियां शुरू होते ही बाजार में तरबूजों की बहार आ गई है। 

Burst with Arrow

लेकिन बाजार में मिल रहा हर एक तरबूज अंदर से लाल और मीठा नहीं निकलता।

Burst with Arrow

ऐसे में बिना काटे ही आपको लाल और मीठे तरबूज की पहचान करना हम बताएंगे। 

Burst with Arrow

सबसे पहले देखें कि तरबूज के ऊपर पीले रंग का कोई दब्बा है। 

Burst with Arrow

अगर तरबूजे पर एक तरफ पीला दब्बा है तो ये तरबूज मीठा है। 

Burst with Arrow

क्योंकि बेल पर तरबूज को पकने में बहुत समय लगता है इसलिए ये पीले हो जाते हैं। 

Burst with Arrow

जो तरबूज छोटा होते हुए भी भारी है तो वह जरूर मीठा होगा। 

Burst with Arrow

तरबूजे को हाथ से बजाकर देखें कि अगर गहरी आवाज है तरबूज मीठा है।

Burst with Arrow

तरबूजों को इंजेक्शन के माध्यम से लाल किया जाता है। सूई के निशान से पहचान करें।

Burst with Arrow
Burst with Arrow

इसे खरीदते समय इस बात पर ध्यान दें कि तरबूज पूरा साबुत और सही हो।